Aryan Khan Case में Raveena Tandon Somy Ali का SHOCKING खुलासा MUST WATCH | Boldsky

2021-10-08 407

Superstar Shahrukh Khan's son Aryan Khan has been trapped in the clutches of NCB for a week now. Aryan Khan was arrested on October 2 for being involved in a drug party on a cruise ship from Mumbai to Goa. However, no drugs were recovered from Aryan Khan. Since Aryan's arrest, he is being trolled continuously. Recently, it was also suspected that Aryan Khan's arrest is related to politics. Pooja Bhatt had slammed the person who took selfie with Aryan Khan and NCB by tweeting. The person seen in the viral selfie with Aryan was said to be a private detective of a politician. In the midst of this matter, many celebs have come in support of Aryan and Shahrukh Khan. Now Bollywood actress Raveena Tandon has tweeted about Aryan Khan. Raveena Tandon expressed displeasure over the matter and said that shameful politics is being played with Aryan Khan. He wrote, 'Shameful politics is being played... This is the life and future of a young boy that people are playing with. It's heart breaking.

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हफ्तेभर से एनसीबी के चंगुल में फंसे हुए हैं. आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में होने वाली ड्रग पार्टी से नाता होने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि आर्यन खान के पास कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. हाल ही में यह शक भी जताया गया कि आर्यन खान की गिरफ्तारी राजनीति से जुड़ी हुई है. पूजा भट्ट ने ट्वीट कर आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स और एनसीबी को लताड़ा था. आर्यन संग वायरल सेल्फी में नजर आने वाले शख्स को किसी राजनेता का प्राइवेट डिटेक्टिव बताया गया. इस मामले के बीच कई सेलेब्स आर्यन और शाहरुख खान के सपोर्ट में आए हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने आर्यन खान को लेकर ट्वीट किया है. रवीना टंडन ने मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आर्यन खान के साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है. उन्होंने लिखा, 'शर्मिंदगी से भरी राजनीति खेली जा रही है...यह एक युवा लड़के की जिंदगी और भविष्य है जिससे लोग खिलवाड़ कर रहे हैं. दिल टूटने वाली बात है.'

#AryanKhanRaveenaTandonSomyAli

Videos similaires